सीतापुर के महमूदाबाद में एवीपी छात्र संगठन ने फूंका पुलिस का पुतला कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग
सीतापुर के महमूदाबाद में एवीपी छात्र संगठन ने फूंका पुलिस का पुतला कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग
"पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,कोतवाल को बर्खास्त करो" के लगाए नारे
सीतापुर। जिले के पैंतैपुर में एवीपी नगर इकाई के छात्र नेताओं से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, महमूदाबाद कोतवाल की कार्यशैली से असंतुष्ट छात्र संगठन में आक्रोश व्याप्त है | आक्रोशित संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग कर डाली |
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पैंतेपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता आकाश राठौर और शानू जी पर एक समुदाय के लगभग ढ़ाई दर्जन लोगो द्धारा मार-पीट कर हमला किया गया | जिसकी एफआईआर दर्ज कराने गये दोनो कार्यकर्ताओं को कोतवाल महमूदाबाद ने कोतवाली में बैठा लिया और जबरन दोनो पक्षो को आईपीसी धारा 151के अन्तर्गत चालान करने की धमकी देकर कार्यकर्ताओ को मानसिक रुप प्रताड़ित करने लगे |
इसकी सूचना जब जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओ को हुयी तो उन्होने कोतवाल महमूदाबाद अरुण द्धिवेदी से बात की तो वह मामले को टोल मटोल करने लगे और सुलह समझौता करने की बात करने लगे इस पर गुस्साये एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन का नगर के चौराहे पर पुतला फूँककर विरोध प्रदर्शन किया और कोतवाल महमूदाबाद(अरुण द्धिवेदी) को बर्खास्त करने की शासन व प्रशासन माँग की ऐसा ना करने एबीवीपी अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।
शरद कपूर
सीतापुर