लद्दाक पूर्वी गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
लद्दाक पूर्वी गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
हरिद्वार। लद्दाक पूर्वी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारत के 20 जवान शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्ज़ी मंडी चौक स्थित चौराहे पर देश पर अमर शहीद हुए सैनिको को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं चौराहे पर चाइना की वस्तुओ को भारत में प्रतिबंधित किये जाने की मांग को लेकर चाइना के मोबाइल फ़ोन, खिलोने अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ की होली जलाकर चाइना के खिलाफ आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी कर आक्रामक प्रदर्शन किया।
राजकुमार पाल