पलवल मार्किट कमेटी कर्मचारियों ने सोनाली फौगाट के खिलाफ की नारेबाजी
पलवल मार्किट कमेटी कर्मचारियों ने सोनाली फौगाट के खिलाफ की नारेबाजी
पलवल। हिसार में मार्केट कमेटी सचिव में समर्थन में आए होडल मार्किट कमेटी के कर्मचारी और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सोनाली फौगाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा की सरकार को इसकी अच्छी तरह से जाँच करानी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए ! उन्होंने कहा की उनके अधिकारी के साथ फौगाट ने सही नहीं किया यह निंदनीय है और अब सोनाली फौगाट सचिव पर आरोप लगा रही हैं यह एक महिला होने का फायदा उठा रही हैं ! कर्मचारियों ने कहा की यह चुनाव की भड़ास सेक्ट्री पर निकाल रही हैं।
आज होडल मार्किट कमेटी के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सोनाली फौगाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ! यह नारेबाजी सोनाली फौगाट द्वारा हिसार में मार्केट कमेटी के सचिव को सैंडलों द्वारा पिटाई की जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यह मामला अब प्रदेश में राजनैतिक मुद्दा बन गया है क्यों की प्रदेश की सरकार पैर विपक्ष ने इस मामले को लेकर हल्ला बोल रखा है और सरकार को विपक्ष घेरने में लगा है ! इसी को लेकर आज होडल मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने मंडी के अंदर काम बंद करके सोनाली फौगाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी और कहा की जो सोनाली ने यह हरकत की है यह सही नहीं की है एक अधिकारी के साथ ऐसा करना नहीं चाहिए था ! उन्होंने कहा की वह सरकार से मांग करते हैं की सरकार को इस मामले की अच्छी तरह से जाँच करानी चाहिए और मामले को दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए ! उन्होंने कहा की अगर सरकार ने इसकी सही से जाँच नहीं कराइ और दोषी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेगें।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट