पुलिस अधीक्षक सीतापुर का हुआ स्थानांतरण, नए कप्तान ने संभाली सीतापुर की कमान
पुलिस अधीक्षक सीतापुर का हुआ स्थानांतरण, नए कप्तान ने संभाली सीतापुर की कमान
सीतापुर। प्रदेश शासन ने सोमवार की देर रात में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, नवीन आदेश 15 जून की रात से ही प्रभावी हो गया है | इसी स्थानांतरण क्रम पुलिस अधीक्षक सीतापुर को सीतापुर से हटा कर लखनऊ भेजा गया है |
सीतापुर के नए कप्तान के रूप में राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है | पुलिस कप्तान सीतापुर के पद रहे एल. आर. कुमार को डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान का दायित्व देकर लखनऊ स्थानांतरित किया गया है | जबकि एसटीएफ लखनऊ के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे राकेश प्रताप सिंह को सीतापुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है |
अपना नवीन पदभार ग्रहण करते हुए नवागत एसपी आर. के. सिंह ने कहा है कि कानून का राज स्थापित करना उनकी प्रतिबद्धता है, अपराधियों एवं गैरकानूनी कार्य में लिप्त लोगों में कानून व पुलिस का भय होना आवश्यक है | उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार की सभी गाइड लाइन को पूरी सख्ती से लागू कर जनता की जान की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी |
शरद कपूर
सीतापुर