पहली पत्नी के होते दूसरी शादी करने जा रहे युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
पहली पत्नी के होते दूसरी शादी करने जा रहे युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
जिले के हरगांव थाना क्षेत्र का मामला, पहली पत्नी ने थाने पहुंच किया भण्डाफोड़
सीतापुर। शादी के सपने संजोए दूल्हा नई दुल्हन लाने को तैयार था, बाराती भी सज धज कर तैयार हो गाड़ियों में बैठने का इंतजार कर रहे थे कि किसी हिन्दी फिल्म की तरह पुलिस आती है और दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले जाती है और दूल्हे के अरमानो पर पानी फेर देती है | वजह थी पहली पत्नी के रहते हुए दूल्हा बने युवक का दूसरा विवाह करना | पहली पत्नी को इसकी भनक लग गई और उसने थाने पहुंच कर अपने पति की पुलिस से शिकायत कर दी, पुलिस ने भी तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली|
यह पूरा मामला जिले के हरगांव थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, इस थाने के कजियापुर गांव निवासी विमल राज पुत्र सदानंद राज मुंबई में रहकर बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी में काम करता था | वहीं पर उसका परिचय काजल नामक लड़की से हुआ और शनैः शनैः यह परिचय प्रेम में परवान चढ़ने लगा, दोनों ने साथ जीने साथ मरने की खाईं | विमल राज ने काजल से 19 मार्च को प्रेम विवाह किया, इसी मध्य कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगा तो काम बंद हो गया |
साथ ही दिन ब दिन मुंबई के हालात खराब होते चले गए | जिसके चलते बीस दिन पहले विमल अपनी पत्नी काजल को लेकर गांव कजियापुर वापस आ गया, यहां उसने पत्नी काजल को घर न लेजाकर अपने चाचा नत्थाराम के घर पर रोक दिया | इधर विमल के परिवार वालों ने उसकी शादी लखीमपुर खीरी जिले के मूसेपुर गांव से तय कर दी, जिसका तिलक 19 जून व शादी 20 जून को तय हुई | तिलक व शादी की तिथि नजदीक आते देख विमल अपनी पहली पत्नी काजल को बहाने से लखीमपुर खीरी के खनियापुर गांव स्थित अपनी मौसी के यहां यह कह कर छोड़ आया कि कुछ दिन बाद वापस ले जाएगा | कजियापुर आकर वह शादी की तैयारियों में लग गया, शुक्रवार को उसका तिलक समारोह हुआ व शनिवार को बारात मूसेपुर जानी थी |
मेहमान घर आ चुके थे, बारात निकलने वाली थी| विमल भी तीन माह के अंदर दूसरी लड़की से विवाह करने के लिए उतावला था, बाराती भी सज धज कर बारात चलने की प्रतीक्षा में थे | उधर काजल को विमल की दूसरी शादी की भनक लग गई और वह हरगांव थाने पहुंच गई जहां उसने पुलिस को सूचना दी| सूचना पर हरगांव पुलिस विमल के गाँव कजियापुर पहुंच गई और उसने दूल्हा बने विमल को हिरासत में लेकर थाने ले आई | जहां पर विमल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली | थानाध्यक्ष हरगांव कुलदीप तिवारी ने बताया कि विमल की दूसरी शादी नहीं होगी वह अब काजल के साथ ही रहेगा | विमल के घर वालों ने भी काजल को अपनी बहू स्वीकार कर लिया है |
शरद कपूर
सीतापुर