एक जिला, जहां एक उत्पाद से इत्र उद्योग को नही मिला बढ़ावा
एक जिला, जहां एक उत्पाद से इत्र उद्योग को नही मिला बढ़ावा
स्पेशल रिपोर्ट..
कन्नौज।
पूरी दुनिया मे इत्र के लिये मशहूर कन्नौज को मुख्यमंत्री की बहुउद्देशीय योजना एक जिला एक उत्पाद का कोई फायदा मिलता नही दिख रहा है। यहां के इतर निर्माताओं का का कहना है कि इस सरकार में बातें तो बहुत की जाती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नही दिखता।
कन्नौज का देशी इत्र पूरी दुनिया मे अपनी प्राकृतिक खुशबू के लिये जाना जाता है। इतर में इस्तेमाल होने वाले फूल से यहां के करीब 50 हजार परिवार जुड़े हैं। देशी तरीके पर चलने वाला यह उद्योग पूरी तरह से कुटीर उद्योग है।
कन्नौज में इत्र निर्माण की करीब 2 हजार इकाइयां लगी हैं। इन इकाइयों में ज्यादातर टैक्स की मार व महंगे कच्चे माल के कारण बदहाल है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना लागू की तो कन्नौज के इत्र उद्यम को भी उसमे शामिल किया।
इत्र उद्योग को एमएसएमई के माध्यम से संजीवनी देने का ऐलान 22 जून को मुख्यमंत्री ने किया था, लेकिन इत्र उद्यमियों की माने तो योगी सरकार की किसी स्कीम का फायदा इत्र उद्योग को नही मिला है। कन्नौज का जिला उद्योग केंद्र भी इत्र उद्यमियों को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है।
स्पेशल रिपोर्ट..
कन्नौज।
पूरी दुनिया मे इत्र के लिये मशहूर कन्नौज को मुख्यमंत्री की बहुउद्देशीय योजना एक जिला एक उत्पाद का कोई फायदा मिलता नही दिख रहा है। यहां के इतर निर्माताओं का का कहना है कि इस सरकार में बातें तो बहुत की जाती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नही दिखता।
कन्नौज का देशी इत्र पूरी दुनिया मे अपनी प्राकृतिक खुशबू के लिये जाना जाता है। इतर में इस्तेमाल होने वाले फूल से यहां के करीब 50 हजार परिवार जुड़े हैं। देशी तरीके पर चलने वाला यह उद्योग पूरी तरह से कुटीर उद्योग है।
कन्नौज में इत्र निर्माण की करीब 2 हजार इकाइयां लगी हैं। इन इकाइयों में ज्यादातर टैक्स की मार व महंगे कच्चे माल के कारण बदहाल है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना लागू की तो कन्नौज के इत्र उद्यम को भी उसमे शामिल किया।
इत्र उद्योग को एमएसएमई के माध्यम से संजीवनी देने का ऐलान 22 जून को मुख्यमंत्री ने किया था, लेकिन इत्र उद्यमियों की माने तो योगी सरकार की किसी स्कीम का फायदा इत्र उद्योग को नही मिला है। कन्नौज का जिला उद्योग केंद्र भी इत्र उद्यमियों को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है।
रईस खान
आई एन ए न्यूज़ कन्नौज