धर्मेंद्र गुप्ता सांसद प्रतिनिधि दातागंज क्षेत्र की सुनेंगे जन समस्याएं
धर्मेंद्र गुप्ता सांसद प्रतिनिधि दातागंज क्षेत्र की सुनेंगे जन समस्याएं
दातागंज/बदायूं। रविवार को प्रदेश की भाजपा द्वारा निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के बूथ संख्या 174, 175, 176 के वूथ अध्यक्ष हरिपाल कश्यप, नरेन्द्र सागर, विवेक कुमार के निवास स्थान पर जाकर ऑवला लोकसभा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के द्वारा फेस मास्क बांटे गए व माननीय प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम पत्र सौंपकर सभी लोगों के उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। इसी क्रम में नगर के बूथ संख्या 195 बूथ अध्यक्ष संजीव गुप्ता से भी उनके निवास पर सम्पर्क किया। 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र में ऑवला सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर वैठकर प्रेस वार्त हुई जिसमे सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि दातागंज मे तहसील कचहरी थाने आदि मे लोगों के कार्यों को हमारे प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गुप्ता देखेंगे व उनकी हैल्प करेंगे।
उनहोने कहा कि मै भी दातागंज में अधिकतम समय देने का प्रयास करुंगा फिर भी महीने मे कम से कम एक वार जरुर आउंगा। इसके अलावा भी जनता की बेहतरी के लिए जो भी संभव होगा मैं प्रयासरत रहूंगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष आकाश वर्मा, विनोद अग्रवाल, अग्रवीर गुर्जर, मनी गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवि गुप्ता, प्रमोद कश्यप, तेजपाल सागर, अंशू सागर, अनिल प्रधान, ओमेश वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट