नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले अपहरण किया, फिर किया दुष्कर्म
नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले अपहरण किया, फिर किया दुष्कर्म
पलवल। पलवल रात के समय घर में सो रही नाबालिग लडक़ी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण किया गया और घर से दूर ले जाकर धारदार हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीडि़ता लडक़ी जब घर पहुंची तो उसने आपबीती परिजनों की बताई। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता लडक़ी की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि 14 वर्षीय लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 जून की रात वह अपनी बहन के साथ सो रही थी। उसी दौरान गांव खांबी निवासी जीतू घर में आया और नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर ले गया। घर से थोड़ी दूर ले जाकर जीतू ने धारदार हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीडि़ता घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पीडि़ता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि जीतू ने पहले भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसे जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट