बैंक ऑफ इंडिया सीतापुर ब्रांच द्वारा सेनेटाइजर,मास्क, ग्लब्ज का वितरण
बैंक ऑफ इंडिया सीतापुर ब्रांच द्वारा सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्ज का वितरण
सीतापुर। बैंक ऑफ इंडिया के सीतापुर शाखा द्वारा सी. एम.ओ डॉ अलोक वर्मा को सीएमओ कार्यालय में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एस डॉ अनिल अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला चिकित्सालय सीतापुर में सेनेटाइजर,मास्क,ग्लब्स आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवाचक अरुण कुमार विस्वाश ने बताया कि जिले में मरीजों एवं अस्पताल के स्टाफ हेतु कोविड -19 से बचाव हेतु वितरण किया गया।
यह वितरण नैशनल बैंकिंग ग्रुप 2 लखनऊ के तत्वावधान में एवं कोरपरेटर सोशल रेस्पोंसिबीलीटी (औधोगिक समाजिक)दायित्व /सी एस र) के अंतर्गत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक अरुण कुमार विशवास के साथ बैंक अधिकारी श्रीमती फात्मा अंसारी एवं शाहनवाज अता उपस्थित थे।
शरद कपूर
सीतापुर