पूर्व सांसद के स्वस्थ होने पर अजमेर शरीफ चादर चढ़ाने जाएंगे युवा कार्यकर्ता
पूर्व सांसद के स्वस्थ होने पर अजमेर शरीफ चादर चढ़ाने जाएंगे युवा कार्यकर्ता
बदायूं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पिछले दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरे जिले के अलावा पूरे प्रदेश में सांसद धर्मेंद्र यादव के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। इसी क्रम में बदायूं में भी युवाओं ने अल्लाह ताला की बारगाह में पूर्व सांसद के लिए दुआ मांगी कि वे जल्दी ठीक होकर हम लोगों के बीच में आएं क्योंकि बदायूं और हमें ऐसे नेता की बहुत जरूरत है। उनके ठीक होने के बाद हम सभी लोग हिंदुस्तान के बादशाह हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ उनके लिए चादर चढ़ाने जाएंगे।
इस मौके पर आमिर सुल्तानी, आरिफ नकी, अली अल्वी,समीर खान,शाहबाज हुसैन,अंबर शब्बीर आदि मौजूद रहे।
सोहेल हमजा की रिपोर्ट