चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने मुरादाबाद में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने मुरादाबाद में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मुरादाबाद। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने रविवार को मुरादाबाद में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नॉन कोविड मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान शौचालयों में ठीक से साफ सफाई होने पर उन्होंने खुशी जताई और बाकी कोई और खामी हो तो उनकोतत्काल दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से हालचाल जाना। अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को 100-100 रुपये शगुन के रूप में भी दिए।
नानू वारसी