*जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र सौंपकर जताई आपत्ति
*जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र सौंपकर जताई आपत्ति
फीस वसूली के मुद्दे पर एछासेस सलाहकार ने दिया ज्ञापन
शाहजहाँपुर। एकलव्य छात्रशक्ति सेवा समिति के जिला विधिक सलाहकार संजय मिश्र एड. ने जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहाँपुक के आदेश पर आपत्ति जताते हुए कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन ।
मंगलवार को एछासेस जिला विधिक सलाहकार संजय मिश्रा एडवोकेट दोपहर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के उस आदेश पर आपत्ति जताई जिसमें डीआईओएस द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों को फीस वसूलने की छूट बिना किसी गाइडलाइन के दी थी, परन्तु कोई मद तय नहीं किये गये ।
एछासेस सलाहकार संजय मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शासन की गाइडलाइन के बिना तथा बिना कोई फीस का मानक तय किए बिना ही स्कूल संचालकों का पक्ष सुनकर , लाकडाउन अवधि की फीस वसूली का एकतरफा फैसला सुना दिया गया जिससे स्कूल संचालक बेलगाम होकर अभिभावकों का शोषण करेंगे । ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव के निर्देशानुसार डीआईओस कार्यालय में ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है उन्होंने बताया कि यदि डीआईओएस मे अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो अभिभावकों व छात्रों के हित में डीआईओएस के एकतरफा फैसले के प्रति विधिक कार्यवाही करेंगे । जिसके लिए डीआईओएस स्वयं जिम्मेदार होंगे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर