अमृतसर के किशनकोट नीवी आबादी गली न 5 में युवक का प्लानिंग के साथ किया गया कत्ल
अमृतसर के किशनकोट नीवी आबादी गली न 5 में युवक का प्लानिंग के साथ किया गया कत्ल
पहले युवक का कत्ल किया गया फिर घर को आग लगा दी गयी तांकि ये हादसा लगे
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की पुलिस के मुताबिक ये कत्ल है
अमृतसर। अमृतसर के किशनकोट नीवी आबादी गली न5 में उस समय सनसनी फैल गयी जब वहां के रहने वाले विक्की के घर मे आग लगने की घटना लोगो को पता चली और विक्की आग में झुलस कर मर गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो अंदर विक्की का खून पड़ा था जिससे पुलिस को शक हूआ पुलिस ने क़त्ल का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमृतसर के किशनकोट के नीवी आबादी की गली न 5 में एक दिल दहला देने वाली घटना को कुछ युवको दुवारा अंजाम दिया गया विक्कीनाम का युवक जो कि अपाहिज था इसकी उम्र 22 -23 साल है और उसका कत्ल कर उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई मृतक विक्की के परिजनों के मुताबिक विक्की घर मे अकेला रहता था और उसका कत्ल करने के बाद घर को आग लगा दी गयी अंदर बोतल शराब की पड़ी हुई थी और विक्की का खून भी पड़ा हुआ था जिससे ये साबित होता है कि कुछ लोगो दुवारा उसका कटल किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक ये कत्ल किया गया है प्लानिंग के साथ वह इस मामले की जांच कर रहे है।
हरदेव प्रिंस