जिले में दो और नए मिले पॉजिटिव केस, संख्या हुई 59
जिले में दो और नए मिले पॉजिटिव केस, संख्या हुई 59
बलिया। जिले में सोमवार की शाम दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 59 हो गई है। जिले में अब तक कुल 57 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 57 में से 36 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जिला कोरोना सर्विलांस प्रभारी डा. एके मिश्रा ने की। बताया कि एक गड़वार ब्लाक के अरईपुर तथा एक चिलकहर ब्लाक के बुढऊ का निवासी है।
आसिफ जैदी