40 लाख की 980 पेटी अवैध शराब बरामद
40 लाख की 980 पेटी अवैध शराब बरामद
हरियाणा। हरियाणा से शराब लेकर बलिया के रास्ते बिहार जाने वाली शराब से भरी ट्रक को पकड़ा गया । कोतवाल सौरभ राय व उनकी टीम चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ा । सूचना मिलने पर आनन फानन में लखनऊ बलिया राजधानी मार्ग पर दल बल के साथ पकड़ा। कोतवाली क्षेत्र के सड़ौली गांव के सामने पुलिया पर आने जाने वालीं गाड़ियों की चेकिंग करने लगे तभी रात के अंधेरे में उधर से गुजर रहे एक ट्रक को रोक कर चेक किया गया तो ट्रक का अलग-अलग नम्बर लिखा हुआ पकड़ा गया। जिसमें ट्रक के अन्दर चेक किया गया तो हरियाणा निर्मित दो अलग-अलग ब्रान्ड संतरा मसालेदार व माल्टा देशी शराब के 980 पेटी शराब मिली। जिसमें कुल 49 हजार शीशी पकड़ा गया। शराब की बोतलों पर हरियाणा शराब का लेबल लगा हुआ था।
पकड़े गए अभियुक्त में मनीष यादव पुत्र भरत यादव निवासी सद्दोपुर थाना उभांव जनपद बलिया और रोहतस पुत्र हजारी निवासी रुड़की थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा व संजय पुत्र हरीनिवास निवासी 760/4 राजनगर कैथल मार्ग जिन्द थाना जिंद हरियाणा हैं।
बरामद शराब की शीशी पर संतरा मसालेदार देशी शराब व माल्टा देशी शराब प्रत्येक शीशी 180 ML की लिखी हुई बरामद हुई।
उक्त के संबंध में जब अभियुक्तो से कड़ाई से पूछ-ताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह शराब हरियाणा मे बेची जाने वाली है जिसे हम लोग अधिक दाम में बेचने के लिए बिहार में शराबबंदी के कारण बिहार के छपरा में ट्रक ले जा रहे थे।
इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रसड़ा कोतवाली पर मु0अ0सं0 86/2020 धारा 419/420/272/27467/468/471भा0द0वि0 व 60(क)/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया।
वाहन ट्रक को 207 MV ACT में सीज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान कर न्यायालय भेजा गया।
बरामदगी का विवरण-
. 01 अदद ट्रक नं0 HR 69 4888
. 490-490 कुल 980 पेटी मे 180ML की कुल 49000 शीशी
आसिफ ज़ैदी