कोरोना के 34 मरीज हुए ठीक, 31 जौनपुर व 03 गाजीपुर के
कोरोना के 34 मरीज हुए ठीक, 31 जौनपुर व 03 गाजीपुर के
जौनपुर। जौनपुर से इस वक्त की एक अच्छी खबर आ रही है, कोरोना के 34 कोरोना पेशेंट जो जौनपुर के अस्पताल में भर्ती हैं ठीक हो गए हैं। इनमें 31 जौनपुर के हैं 3 गाजीपुर के ।
सभी को आज जिलाधिकारी ने पुष्प से स्वागत करके अपने अपने घरों के लिए रवाना किया । जौनपुर में कुल 284 कोरोना के केस थे जिनमें 129 एक्टिव केस बचे है जिसमें 126 का इलाज जौनपुर के अस्पताल में और तीन का बनारस में चल रहा है। जौनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 284 है , 3 की मौत हो चुकी है और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 152 हो गई है। कोरोना से जंग जितने वाली मासूम प्रीति ने बताया कि वो मुम्बई से अपने गांव मुफ्तीगंज ब्लाक के कदहरा में आई थी जहां कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था ,अस्पताल में डॉक्टरों की उचित इलाज के चलते वो ठीक हो गई है और अब अपने घर जा रही है।
सोहराब अंसारी