तहसील अजनाला में बीएसएफ के 16 जवानों की रिपोर्ट आई कॅरोना पॉजिटिव
तहसील अजनाला में बीएसएफ के 16 जवानों की रिपोर्ट आई कॅरोना पॉजिटिव
सेहत विभाग ने बीएसएफ के जवानों के सपर्क में आने वाले लोगो की लिस्ट की तयार
अजनाला। कुछ दिन पहले डयूटी करके वापिस अजनाला पहुंचे। बीएसएफ की 32 बटालियन के 16 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह जवान तालाबंदी के दौरान सूबे के बाहर डयूटी के लिए गए थे। यहां वपिस आने के बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इन जवानो को अब एकांतवास किया गया है।
इस सबन्द ने एसडीएम अजनाला डॉ दीपक भाटिया ने बताया कि 66 जवानो ने कोरोना टेस्ट किए गए थे। जिनमें पहले 2 पॉजिटिव आए थे और अब 16 जवान और पॉजिटिव आए है।
हरदेव प्रिंस