* मंडी परिसर के व्यापारी 15 जून से करेंगे अनिश्चित कालीन व्यापार बंद *
* मंडी परिसर के व्यापारी 15 जून से करेंगे अनिश्चित कालीन व्यापार बंद *
शाहजहांपुर। सरकार द्वारा अध्यादेश के विरोध में रौजा मंडी परिसर के व्यापारी अनिश्चित कालीन व्यापार बंद करेंगे। यह जानकारी आढ़ती व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी विभेदकारी अध्यादेश के अनुमोदन में प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश हुआ है। जिसमें मंडी परिसर के अंदर कार्यरत मंडी लाइसेंस धारी व्यापारियों पर एपीएमसी एक्ट लागू एवं परिसर के बाहर एपीएमसी एक्ट लागू ना होने के विरोध में मंडी परिसर में कार्यरत लाइसेंसधारी व्यापारी 15 जून 2020 से अनिश्चित कालीन व्यापार करेंगे। इस दौरान आढ़ती व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता सहित शिवगोपाल शिवशंकर लाल गणेश गुप्ता रमेश खंडेलवाल अमरेश गुप्ता राजेश कुमार व हिमांशु आदि व्यापारी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर