नगर पालिका ने अपने द्वारा बनाई गई 06 दुकानों को तोड़ा, यह थी वजह
नगर पालिका ने अपने द्वारा बनाई गई 06 दुकानों को तोड़ा, यह थी वजह
(रामपुर में आज नगर पालिका की 6 दुकानों पर नगर पालिका कहीं चला बुलडोजर। सपा के राज में बनी थी 6 दुकाने, सपा के शासन के राज में बनी मिली थी परमिशन)
(नगर पालिका ने आज़म खान के आदेश पर बनाई थी दुकाने- रामपुर ज़िला अधिकारी )
रामपुर। नगर पालिका रामपुर द्वारा बनाई गई 6 दुकाने अब नगरपालिका के निशाने पर उस वक्त आ गई जब पूरे जिले में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। आज नगर पालिका की पूरी टीम शाहाबाद गेट स्थित इन छह दुकानों पर पहुंची और जेसीबी लगाकर छह के छह दुकानें तोड़ डाली।
आपको बता दूं यह दुकाने नाले के ऊपर बनाई गई थी। जिसकी वजह से नाले की सफाई भी नहीं हो पा रही थी पालिका की ओर से इन सभी दुकानदारों को पहले नोटिस भी दिए गए। उसके बाद पालिका प्रशासन ने दुकानों को ध्वस्त कर दिया किसी भी तरह का निर्माण होता है। निर्माण की वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती थी और गंदगी पैदा हो जाती थी। शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। नगरपालिका के सामने ही सड़क पर जलभराव हो गया था। जिसको लेकर काफी दिक्कतें सामने आ रही थी। पालिका से जुड़े अफसरों के संज्ञान में यह बात सामने आने पर बना कर दिया था। जिस पर पालिका ने दुकानों को ध्वस्त कर दिया है।
हारून पाशा