जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एक हज़ार पी0 पी0 किट मास्क निःशुल्क वितरित
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एक हज़ार पी0 पी0 किट मास्क निःशुल्क वितरित
शाहजहाँपुर। शाहजहाँपुर केन्द्र व प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी काल में ऐसे निजी हास्पिटल जो आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध है उन चिकित्सलयों को एच0सी0एल0, सी0एस0आर0 के अन्तर्गत पी0पी0 किट व मास्क निःषुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आज जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेक कार्यालय कक्ष में एच0सी0 मेमोरियल हास्पिटल, कमला नर्सिंग होम, गुरू नानक हास्पिटल, वसीम हास्पिटल, सीतापुर आई हास्पिटल व जगमोहन आई हास्पिटल को एक हज़ार पी0पी0 किट व मास्क निःषुल्क वितरित किया है।
सिंह ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ऐसे निजी सूचीबद्ध हास्पिटल जो कोरोना काल में मरीजों को सेवाएॅ दे रहे हैं, को सरकार ने पी0पी0 किट व मास्क उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध हास्पिटल उपायुक्त उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर पी0पी0 किट व मास्क प्राप्त कर लें।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर