गरीब परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा उठाया पंजाब पुलिस ने
गरीब परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा उठाया पंजाब पुलिस ने
नानका पक्ष का फर्ज निभाया पंजाब पुलिस के द्वारा
बेटी की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया पंजाब पुलिस और वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने
अमृतसर/पंजाब। पंजाब पुलिस दिल की पुलिस आपने अक्सर यह सुना होगा कि पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा जब से बना हुआ है तब से अपने परिवारों की परवाह ना कर अपनी जान जोखिम में डाल पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर है दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं केवल ड्यूटी ही नहीं लोगों को राशन और मंजिल पर पहुंचाने का काम भी कर रही है ऐसे में पंजाब पुलिस का एक और नया चेहरा सामने आया है जिसको देखने के बाद आपके दिलों में पंजाब पुलिस की इज्जत और भी बढ़ जाएगी
कोरोना और लोक डाउन के बीच एक गरीब परिवार की बेटी की शादी करने का बीड़ा पंजाब पुलिस के द्वारा उठाया गया नानका मेल का फर्ज निभाते हुए दिखाई दी पंजाब पुलिस शगुन का टोकरा ले जाते हुए और बेटी को आशीर्वाद देते हुए अमृतसर की छेहरटा पुलिस स्टेशन की एसएचओ मैडम राजविंदर कौर दिखाई दी इस गरीब परिवार की बेटी को कोई कमी महसूस ना हो और लोक डाउन और कोरोना के बीच लोग अपने घरों में बैठे हैं जिसके चलते इस बच्ची को किसी तरह की कमी महसूस ना हो इस कमी को पूरा करने के लिए पुलिस आगे आकर अपना फर्ज निभाते हुए दिखाई दी जिसकी सराहना पूरे पंजाब में पंजाब पुलिस की जा रही है।
थाना छेहरटा की एसएचओ मैडम राजविंदर कौर का कहना है कि उन्हें फक्र है कि वह पंजाब पुलिस का हिस्सा है और इस तरह की सेवा निभाने का मौका उन्हें मिला है अक्सर देखा जाता है कि लोग बेटियों को पराया धन समझते हैं और बेटों को महत्व देते हैं मैडम राजविंदर कौर का कहना है कि यह सोच बदलनी होगी बेटियां भी किसी से कम नहीं है इसीलिए वह आज इस बेटी की शादी में पहुंचे हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तमाम व्यवस्था उनकी तरफ से यहां पर करवाई गई है ताकि इस बच्ची को किसी भी तरह की कोई कमी महसूस ना हो और उनके साथ कुछ समाजसेवी संस्था और डॉक्टर भी आज इस बच्ची की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
आई एन ए न्यूज़ अमृतसर पंजाब