घर में घुसकर मारपीट मुकदमा दर्ज
शाहाबाद- कोतवाली शाहाबाद में शिवम राठौर पुत्र शम्भूदयाल नि0मोहल्ला बलायकोट ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमे बताया गया है कि उसका नाबालिग पुत्र आयु लगभग05 बर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था वहीं पर पड़ोसी गुड्डू का पुत्र भी खेल रहा था।खेल खेल में दोनों का विवाद ही गया।
![]() |
घर में घुसकर मारपीट मुकदमा दर्ज |
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर पीड़ित के घर धावा बोल दिया।जिसमें दी गयी तहरीर में आरोप लगाते हुये बताया है कि पीरा, आरिश,शालू,रहरुक पुत्रगण सवसेन,सर्वनिवासी मो0 बलायकोट नाजायज़ असलहों,चाकुओ से लैस होकर उसके घर पर मार डालने की नीयत से चढ़ाई कर दी और मारा पीटा जिससे उसे काफ़ी गम्भीर चोटे आयी शोरगुल सुनकर उसकी पत्नी आरती देवी बचने मौके पर पहुँची तब आरिश ने अपने हाथ में लिए चाकू से आरती देवी पर वार कर दिया जिससे वह घायल होकर गिर गयी।पुलिस ने तहरीर लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-अतुल मिश्रा