बेटी बचाओ एवं लैंगिक उत्पीड़न विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
हरदोई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशल निर्देशन में बेटी बचाओ एवं लैंगिक उत्पीड़न विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज हरदोई में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वायु नन्दन मिश्र ने बेटी बचाओ विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का लैंगिक भेदभाव होता है तो उनको डरने की बात नहीं है उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है।और साथ ही किशोर न्याय बोर्ड एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी।किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती गीतेश नंदिनी जी ने घरेलू हिंसा व महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।
पैनल अधिवक्ता श्री सत्यम तिवारी व श्री अजय कुमार मिश्रा जी ने विधिक जानकारी दी।शिविर का संचालन डॉ. अंजू के द्वारा किया गया।कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. निर्मला यादव जी अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रही।तत्पश्चात नगर पालिका पार्क गुप्ता कालोनी रेलवे गंज हरदोई में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महोदय जी के द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने हेतु उचित दिशा निर्देश भी दिये गए।
इस अवसर पर देश के महान समाज सेवी संदीप पांडेय, हरदोई के अन्य समाज सेवी आनन्द द्विवेदी तथा प्राविधिक स्वयं सेवक अशोक कुमार, विमलेश कुमार शर्मा तथा बच्चों के अभिवावकगण अधिक संख्या में मौजूद रहे।
विजयारती
INA न्यूज़