गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को किया गया नमन
आगरा- AR फाउंडेशन व बालाजी मीडिया के द्वारा 20 जनवरी 2018 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को नमन किया गया।
![]() |
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को किया गया नमन |
इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमा के प्रहरियों व देश पर न्यौछावर हो जाने वाले वीरों को नमन किया गया। अमर शहीद राजेन्द्र सिंह,अमर शहीद राधेश्याम शर्मा,कृष्ण कुमार दुहन,कलीराम खिप्पल जी,कैप्टन चंद्रभान जी,हवलदार सुरेंद्र डाला जी,को ये सम्मान दिया गया।स्वत्रंता सेनानी ललती राम जी,नेतराम राम जी व सैनिक गोविंद टांडी, सैनिक राकेश कुमार ,ज्योतिरमाया पनब,(ओडिशा)अजॉय सिंह(मणिपुर)स्मिता टांडी(रायपुर)धर्मवीर जाखड़(राजस्थान)से को इस सम्मान से नवाजा गया। साथ ही देश भर से आये 15 दिव्यांग प्रेरणादायक व्यक्तित्वों, समाज सेवियों व एसिड सर्वाइवर्स बच्चों व व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। रियल हीरो गोपाल खंडेलवाल, बिहार से आये दिव्यांग सर्वाइवर्स पंकज दास,रिकॉर्ड होल्डर तैराक लक्ष्मी साहनी जी( बलिया) शामया समीम (मुंबई)सुनीता तिवारी (बनारस) से अंजली विशाल इलाहाबाद से,अनिता वर्मा लखनऊ से इस सम्मान से नवाजे गए।
इस कार्यक्रम में बच्चों व दिव्यांग सर्वाइवर्स की शानदार गायकी व नृत्य नम्रता शर्मा,अभिनव चौधरी व ज्योति संस्थान के बच्चों की देशभक्ति से भरी प्रस्तुति ने सभी दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सविता राणा भारती,(चीफ पैटर्न)ए आर फाउंडेशन जी को वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड व धनंजय भारत जी को योग आइकॉन ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने देश के सैनिक वीरों का सम्मान में एक दिया मन मे जलाना था,और दिव्यांग भाइयों के हक और उनके अधिकारों के लिए जागरूकता पैदा कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था।संस्था की फाउंडर सेक्रेटरी नीलिमा ठाकुर जी का सैदव से यही प्रयास है, की मानवता को सर्वोपरि रखकर देश हित और समाजहित में प्रत्येक नागरिक को कार्य करना चाहिए।तभी देश व समाज के लिये कुछ हम कर सकते है।
विजयारती
INA न्यूज़