लोकसभा चुनाव में भाजपा का अंत तय - रामज्ञान गुप्ता
पिहानी ,हरदोई- एस०डी० पब्लिक स्कूल, सरेहजू , पिहानी ,हरदोई मे समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता रहे और मीटिंग की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष नवीन यादव ने की , संचालन महेश प्रसाद ने किया।
![]() |
लोकसभा चुनाव में भाजपा का अंत तय - रामज्ञान गुप्ता |
जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार बढ़ा। है जनता पूरी तरह से परेशान है भाजपा सरकार में लूट , हत्या , बलात्कार , गुंडई , चरम सीमा पर है।भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी नोटबंदी और जीएसटी है जिसकी वजह से छोटे व्यापारियों किसानों और मजदूरों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा लाखों फैक्ट्रियां बंद हो गई जिससे लाखों का रोजगार छिन गया ।
उन्होंने कहा कि किसान आवारा जानवरों से परेशान हैं किसानों की खेत में खड़ी फसल आवारा जानवर नष्ट कर रहे हैं किसानों का गन्ना भुगतान सरकार नहीं कर पा रही है पिछले 4 सालों से गरीबी और कर्ज के बोझ से तंग आकर 50 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं तथा 35 लाख किसान खेती का काम छोड़कर मजदूरी करने पर मजबूर हुए हैं । सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि किसानों की आत्महत्या उन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा है जिनमें भाजपा की सरकारें हैं । जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीरों की चांदी है।
जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता जी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अभी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मजबूती से लग जाएं गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार शुरू करें तभी हम सब अपने नेता माननीय अखिलेश यादव जी को मजबूत कर पाएंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि अब जनता सब जान चुकी है आने वाले लोकसभा 2019 के चुनाव में जनता इनको उसी तरीके से 20 साल के लिए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी,जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से देश 20 साल पीछे चला गया है।
इस मौके मुख्य रुप से जिला सचिव सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, जिला सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू , गंधर्व सिंह यादव , प्रधान राकेश कुमार ,बीडीसी सुभाष , रघुनाथ यादव ,मोहित गुप्ता, साबिर,अजमतुल्ला ,मोहम्मद बराती ,खालिद गाजी ,गौरब मिश्रा ,रामौतार आर्य , गोपाल गुप्ता , सुधीर शर्मा , सोम प्रकाश सोनी , यादवेंद्र , अनिल यादव , धीरेंद्र प्रताप, प्यारेलाल , अजय यादव , राजेंद्र यादव, आरपी यादव , आदि लोग मौजूद रहे।
शुभम वाजपेई
INA न्यूज़ ब्यूरो चीफ