दसवीं की छात्रा को पेट्रोल डाल कर जिन्दा जलाया
शाहाबाद,हरदोई- आगरा के मलपुरा की रहने वाली असर्फी देवी छिद्दू सिंह इंटर कॉलेज की कक्षा दसवीं की छात्रा संजली को छुट्टी के बाद कॉलेज से घर लौटते समय दिन दहाड़े पेट्रोल डाल कर ज़िंदा जला दिया गया है जिसका 36 घण्टे इलाज चलने के बाद वह ज़िन्दगी की जंग हार गयी।
![]() |
दसवीं की छात्रा को पेट्रोल दाल डाल कर जिन्दा जलाया |
लेकिन मौत के जिम्मेदार दरिंदे अभी तक फरार घूम रहे हैं।बहजन समाज के शुभचिंतकों ने डा.अम्बेडकर पार्क शाहाबाद में एकत्रित होकर इस वीभत्स्य घटना की घोर निंदा की साथ ही बहन संजली को भावभीनी श्रीद्धांजली अर्पित की उसके बाद अम्बेडकर पार्क से आकर तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और बहन संजली की मौत के जिम्मेदार दरिंदों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एस डी एम शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डॉ आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रद्धेय बृजेश वर्मा, श्रद्धेय राजेश्वर प्रसाद श्रद्धेय लक्ष्मण प्रसाद, श्रद्धेय कमलेश (बी एस पी विधानसभा अध्यक्ष), श्रद्धेय कृष्णपाल(बी एस पी नगर अध्यक्ष), बसपा मुस्लिम भाई चारा के विधान सभा अध्यक्ष चुन्नन खाँ रेयानश्रद्धेय सत्यप्रकाश ( ग्राम प्रधान दौलत पुर गंगादास), डॉक्टर अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट के प्रदेश महासचिव हेमन्त राव, जिला अध्यक्ष शुभम गौतम, जिला मीडिया प्रभारी शरद अम्बेडकर,जिला कोषाद्यक्ष सर्वार्थ राव,नगर उपाद्यक्ष सत्यम दिवाकर, भीम आर्मी के जिला संगठन मंत्री शिवम् भारती तथा डास्फी के अन्य पदाधिकारी सेवा राम, पवन कुमार, अशोक कुमार, राजकमल,शीतला प्रसाद,अनुज कुमार,नाज़िम,जावेद तथा अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अतुल मिश्रा
INA न्यूज़