ठगी की शिकार हुई महिला
बांगरमऊ उन्नाव- नगर के मोहल्ला पंजाबी टोला निवासी महिला समूह की मुखिया सुधा गुप्ता पत्नी कमलेश गुप्ता द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है, कि वह महिला रोजगार समूह में अपने व पड़ोसी मोहल्ले मस्तु टोला व दरगाह शरीफ आदि मोहल्लों की करीब एक दर्जन महिलाएं उसके समूह में जुड़ी हुई है।
![]() |
ठगी की शिकार हुई महिला |
महिला समूह आरोहण, फ्यूचर इंडिया व भारत इन्वेस्टमेंट कंपनियों से ऋण लेकर रोजगार करता है और लाभ से किस्तों में ऋण की अदायगी करता रहता है। करीब 6 माह पूर्व मोहल्ला मस्तु टोला निवासी एक ठग ब्यापारी ने समूह की मुखिया सुधा गुप्ता को धोखा देकर चिड़िया खिलौना आदि व्यापार के नाम पर अलग-अलग तारीखों में कुल 4,62000 हजार रुपये ठग लिए। बीते बुधवार को जब मुखिया ने व्यापार में हुए लाभ हानि का हिसाब मांगा तो ठग हिसाब करना तो दूर ,मूलधन भी वापस करने से मुकर गया ।
ठगी की शिकार महिला ने कोतवाली पुलिस से धोखेबाज व्यापारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है जबकि पुलिस ऐसी किसी तहरीर मिलने से इंकार कर रही है।
रिपोर्ट-मुकेश क़ुमार
INA न्यूज़