जिला अध्यक्ष भाजपा हरदोई सौरभकुमारमिश्र 'नीरज' का स्वागत समारोह
शाहाबाद (हरदोई)- नगर शाहाबाद में जनपद के शीर्ष नेतृत्व पर पदासीन नवान्तुक जिला अध्यक्ष भाजपा सौरभ कुमार मिश्र नीरज जी के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके प्रथम आगमन पर शाहाबाद की जनता एक भारी-भरकम भीड़ के साथ स्वागत करने लगी और वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गर्मजोशी के साथ साथ स्वागत की ऐसी लहर थी जो वास्तविक एक युवा जोश को अपना नेतृत्व प्रदान करने के लिए समर्पित थी।
युवा नेतृत्व जो जोश से परिपूर्ण क्षेत्रीय नेता के स्वागत में समर्थकों के जोश का ठिकाना न था वही एक बात दुख की यह भी रही कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के स्वर्गवास हो जाने के कारण नवान्तुक जिलाध्यक्ष मिश्र जी ने जगह जगह लोगों से अपील की कि ढोल नगाड़े बंद करके वरिष्ट भाजपा के नेता के निधन से युवा जोश को रोकते हुए राम वाटिका चौक शाहाबाद में 2 मिनट का मौन धारण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की भाजपा के वरिष्ठ जनपदीय नेताओं के साथ साथ क्षेत्रीय नेताओं ने अपने नवागन्तुक , नवयुवक युवा जोश से परिपूर्ण श्रेष्ठ वक्ता ,वाकपटुता में माहिर नवयुवक जिला अध्यक्ष जी को बधाई दी ग्राम ककरघटा से ,मिलन ढाबा पेट्रोल टंकी से बस स्टॉप वाल्मीकि मंदिर में क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी के साथ श्री मिश्र जी ने वाल्मीकि मंदिर में महर्षि बाल्मीकि जी को माल्यार्पण किया और ततपश्चात ब्लॉक परिषद शाहाबाद में स्वागत कार्यक्रम में पहुचे मिश्र जी ने अपने वक्तव्य से संबोधन भी किया तथा विभागीय अधिकारियों को चेताया भी हर हाल में कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा पार्टी बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष भाव से स्वभाव से , चलने वाली व देश के प्रत्येक समाज को नेतृत्व प्रदान करने वाली एक पार्टी है ।भाजपा नेता अखिलेश पाठक के आवास पर भी जोरदार स्वागत हुआ मिश्र जी का और अल्लापुर व नगर शाहाबाद के तमाम जगहों पर भारी भरकम भीड़ के साथ मिश्र जी को फूल मालाओं से लाद दिया गया। राम वाटिका चौक में कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन था जहां पर केंद्रीय मंत्री अनंत राम जी के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मिश्र जी ने लोगों से अपील की बिना किसी शोर शराबे के साथ कार्यक्रम का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि अगली बार जब कार्यक्रम होगा तो सभी वरिष्ठ युवा जोश को लौ को अपने अंदर समाहित रखें और 2019 के चुनाव में यही जोश पुनः आदरणीय मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को भारी भरकम बहुमत से जीत दिलाएगा। पूरे स्वागत समारोह में कहीं ना कहीं दुख की लहर युवा जोश को थाम रही थी युवा जोश बहुत ही भारी उत्साह के साथ युवा जिला अध्यक्ष को अपनी समर्पिता देने के लिए उत्साहित दिखी।
रिपोर्ट-अतुल मिश्रा
INA न्यूज़
रिपोर्ट-अतुल मिश्रा
INA न्यूज़