तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मर्केल के विमान की आपात लैंडिंग
बर्लिन, 30 नवंबर- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के विमान की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मर्केल गुरुवार रात को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अर्जेटीना जा रही थीं।
![]() |
तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मर्केल के विमान की आपात लैंडिंग |
सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया कि विमान की कोलोन में सुरक्षित लैंडिंग की गई।इस देरी की वजह से मर्केल की कई बैठकों को पुनर्निर्धारित किया गया।
विमान में सवार एक रिपोर्टर ने कहा कि वे नीदरलैंड्स के ऊपर उड़ान भर रहे थे कि तभी उन्हें बताया गया कि विमान में इलेक्ट्रिक सिस्टम फेल हो गया है और वे कोलोन हवाईअड्डे पर लैंड कर रहे हैं।
जर्मन मीडिया का कहना है कि चांसलर और उनकी सरकार के वित्त मंत्री, ओलाफ स्कॉल्ज शुक्रवार को अर्जेटीना पहुंच सकते हैं।