दक्षिण कोरिया को मिसाइल देगा अमेरिका
वाशिंगटन, 14 सितम्बर- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने 64 मिसाइलों और छह चौकसी विमानों को दक्षिण कोरिया को बेचने की अनुमति दे दी है, जिनकी कुल कीमत 2.6 अरब डॉलर है।'सीएनएन' ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, प्रस्तावित बिक्री कोरिया की नौसेन्य क्षमताओं को बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान करेगा और गठबंधन अभियानों में पर्याप्त योगदान करेगा। इसके जरिए यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगा।
![]() |
दक्षिण कोरिया को मिसाइल देगा अमेरिका |
अगर कांग्रेस से इसे मंजूरी मिल जाती है तो पी-8ए गश्ती विमान पुराने अमेरिका निर्मित पी-3 चौकसी विमानों का स्थान लेगा, जिसका इस्तेमाल दक्षिण कोरिया 25 सालों से कर रहा है।पी-8ए सबसे नया समुद्री गश्ती व निगरानी करने वाला विमान है, जिसे अमेरिका ने बनाया है।