उप्र : घर में सोते युवक की गोली मारकर हत्या - ina Crime News
झांसी, 16 जनवरी - उत्तर प्रदेश में घर में सो रहा व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं रह गया है। जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र के मोतीकटरा स्थित अपने घर में सोमवार की रात सो रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गरौठा थाना क्षेत्र के मोतीकटरा इलाके में रहने वाला सुरेंद्र यादव अपने घर में सो रहा था। मंगलवार तड़के घर में घुसे बदमाशों ने सुरेंद्र की गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जागे परिजन सुरेंद्र के कमरे की ओर भागे, जहां वह लहू से लथपथ गंभीर हालत में बिस्तर पर पड़ा था।
परिजनों ने उसे सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सामुदायिक केंद्र में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सुरेंद्र यादव की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शक के आधार पर एक आरोपी प्रमोद को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।